Business
श्री टेकटेक्स का आईपीओ 26 जुलाई को खुलेगा, कीमत का दायरा 54-61 रुपये प्रति शेयर

नई दिल्ली, 24 जुलाई (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। टेक्निकल कपड़े बनाने वाली कंपनी श्री टेकटेक्स का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 26 जुलाई को खुलेगा। आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 54-61 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।
अहमदाबाद स्थित कंपनी ने एक बयान में कहा कि सार्वजनिक निर्गम 28 जुलाई को बंद होगा। एंकर निवेशक 25 जुलाई को शेयरों के लिए बोली लगा सकेंगे।
आईपीओ के बाद कंपनी के शेयर एनएसई के ‘एसएमई इमर्ज’ मंच पर सूचीबद्ध होंगे।
कंपनी निर्गम से कीमत दायरे के ऊपरी स्तर पर 45.14 करोड़ रुपये जुटा सकती है। इसमें 74 लाख इक्विटी शेयरों का नया निर्गम शामिल है।