
-: सक्षम भारत :-
-: अजय शर्मा :-
अलवर। बुधवार को अलवर वार्ड नं 30 की संजय कॉलोनी में बोरिंग का उदघाटन किया गया जानकारी के अनुसार वार्ड वासियों ने बताया की कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पार्षद नरेंद्र मीणा रहे मीणा ने वार्ड में बोरिंग का नारियल फोड़ कर उद्घाटन किया।नरेंद्र मीना ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के द्वारा आमजन की सुविधा के लिए जन जन तक पानी पहुंचे उसको लेकर योजनाएं चलाई गई है और पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र जी के अथक प्रयासों से जलदाय विभाग के द्वारा योजना का लाभ लेते हुए पानी के लिए करोड़ों रुपये के फंड जारी किए जा रहे हैं। जिसके चलते वार्डो में विकास कार्यों को युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। और मीना ने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह जी के सहयोग से मेरे द्वारा वार्ड में बड़े बड़े विकास कार्य भी किए है और वार्ड में सड़के भी बनवाई गई है वार्ड में जो भी समस्या थी उनका तुरंत प्रभाव से समाधान भी किया है वार्डवासीयो कभी परेशान नही होने दिया, बाद में वार्ड वासियों ने पार्षद नरेंद्र मीना का आभार जताया और साफा व माल्यार्पण कर स्वागत किया इस बीच वार्ड वासियों के द्वारा मिठाई वितरित कर खुशी जाहिर की। इस दौरान पूर्व नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र मीना, पूर्व सभापति, पार्षद मुकेश सारवान, पार्षद विक्रम सिंह, पार्षद लोचन यादव, एमके जोशी, कमल नरूका, आरके भट्ट, योगेंद्र, कैलाश, कृष्णा, कमल, चंद्रा, संतरा, विशाल भाटी, विनोद जाटव लक्ष्मणगढ़ सहित दर्जनों की तादाद में वार्ड वासी मौजूद रहे ।