
-: सक्षम भारत :-
-: अजय शर्मा :-
कारगिल विजय दिवस पर स्थानीय शहीद स्मारक पर विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं राजनैतिक दलों द्वारा कारगिल युद्ध में शहीद हुए सैनिकों को नमन करते हुए उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए गये. इस दौरान देश के पूर्व सैनीकोर ने कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते नमन किया. सूबेदार गंगाघर ने कहा, कारगिल दिवस पर भारतीय सेना की वीरता और जीत के आगे पूरा देश नतमस्तक है. कारगिल विजय दिवस के माध्यम से हम उनके बलिदान को कृतज्ञता की भावना के साथ याद करते हैं। मै देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि भारतीय सेना का हर जवान देश की सुरक्षा के लिए समर्पित है और किसी भी चुनौती का सामना करने और किसी भी बलिदान के लिए हमेशा तैयार है. गौरतलब हैं की 26 जुलाई 1999 में हुए कारगिल युद्ध में भारत पाक एक दूसरे के सामने थे। और भारतीय वीर जवानों ने पाकिस्तान के कब्जे से करगिल की ऊंची चोटियों को आजाद कराया था। इस जंग में कई जवान शहीद हो गए लेकिन करगिल युद्ध में विजय भारत के नाम कर गए। भारत की गौरवपूर्ण जीत और भारतीय जवानों की शाहदत इतिहास के पन्नों पर हमेशा के लिए दर्ज हो गयी। करगिल की जीत और शहीदों की कुर्बानी की याद में हर साल 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस के तौर पर मनाया जाता है।