
-: सक्षम भारत :-
-: अजय शर्मा :-
अलवर आम आदमी पार्टी ने मणिपुर की सरकार को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर निलंबित करने, राज्यसभा सांसद संजय सिंह की बहाली को लेकर राज्य पाल के नाम जिला कलेक्टर ज्ञापन सौपा गया जिला अध्यक्ष संजय मोदी ने बताया की मणिपुर धू धू कर जल रहा है महिलाओं के साथ सरे आम अत्याचार जारी है। इन वीभत्स घटनाओं पर नियंत्रण में सरकार पूर्णतया नाकाम हो चुकी है, कानून व्यवस्था चरमरा चुकी है आम आदमी पार्टी ऐसी सरकार को तत्काल बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लागू करने एवं मणिपुर पर चर्चा की माँग पर राज्य सभा सांसद संजय सिंह के निलम्बन को तत्काल निरस्त करने की मांग की गई उन्होंने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पाकिस्तान से आई सीमा के बारे में तो चिंता है लेकिन मणिपुर में हो रही घटनाओं को लेकर अब तक सरकार चुप्पी साधे हुए हैं किसी भी तरह की प्रधानमंत्री ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है महिलाओं के साथ लगातार अत्याचार हो रहा है पूरे देश में मणिपुर की घटनाओं को लेकर महिलाओं में भारी रोष है