
-: सक्षम भारत :-
सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने आज अपने मोती डूंगरी स्थित कार्यालय पर जनसुनवाई करी जिसमें आम लोग अपनी समस्या लेकर पहुंचे और जिसका निवारण किया गया वही आज हजरत हुसैन की याद में मनाई जा रहे त्याग एवम बलिदान के प्रतीक मोहर्रम के पर्व पर अलवर के मेव बोर्डिंग से आकर्षक ढंग से सजे हुए ताजिए के जुलूस को रवाना किया,जुलूस में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए
रिपोर्ट:- अजय शर्मा अलवर