
-: सक्षम भारत :-
अलवर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र स्थित एक स्कूल में तिलक लगाने पर छात्र की पिटाई के मामले में हिंदू संगठनों ने एसपी निवास के सामने शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन कर मामले में आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग को लेकर एसपी आंनद शर्मा को ज्ञापन सौंपा। बता दें कि चौमा के राजकीय स्कूल में तिलक लगाने पर समुदाय विशेष के छात्रों ने हिंदू छात्र शुभन के साथ जमकर मारपीट की है. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया। घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल व्याप्त है. वहीं, गांव में पुलिस जाप्ता तैनात है. मारपीट में शुभम सहित अन्य के हाथो में गंभीर चोट आई। घटना में पुलिस ने पीड़ित पक्ष से परिवाद लेकर मेडिकल की कार्रवाई की गई है. मामलो को लेकर हिंदू वादी नेताओं का कहना हैं। रामगढ़ मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र है. जिसके कारण क्षेत्र में आए दिन लोगों के साथ धर्म परिवर्तन करवाने, मंदिरों में तोड़फोड़ करने, गौ तस्करी सहित कई मामले सामने आते हैं. इसलिए उन्हें राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है. जिसकी वजह से ही जाति विशेष के लोग खुलेआम घटनाओं को अंजाम देते हैं
रिपोर्ट:- अजय शर्मा, अलवर