सलामी जोड़ी के दम पर कंगारू मज़बूत

लंदन, 31 जुलाई (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (69 नाबाद) और डेविड वॉर्नर (58 नाबाद) के अर्द्धशतकों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें एशेज टेस्ट के चौथे दिन रविवार को बिना विकेट गंवाये 135 रन बना लिये। ऑस्ट्रेलिया भले ही 384 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए जीतने की प्रबल दावेदार नहीं थी लेकिन बारिश से पहले इस शतकीय साझेदारी ने कंगारू टीम की स्थिति संभाल दी है। ऑस्ट्रेलिया को हालांकि अब भी जीत के लिये 249 रन की ज़रूरत है। ख्वाजा 130 गेंद पर आठ चौकों के साथ 69 रन बनाकर जबकि वॉर्नर 99 गेंद पर नौ चौकों के साथ 58 रन बनाकर नाबाद हैं। दिन की शुरुआत 389/9 से करने वाली इंग्लैंड ऑलआउट होने से पहले छह रन ही जोड़ सकी। जेम्स एंडरसन आठ रन बनाकर टॉड मर्फी का शिकार हुए, जबकि अपना आखिरी टेस्ट खेल रहे स्टुअर्ट ब्रॉड आठ रन बनाकर नाबाद रहे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने मेज़बान टीम की तरह आक्रामक बल्लेबाजी नहीं की, हालांकि उनके सहज रवैये ने उनका कोई विकेट नहीं गिरने दिया। दूसरा सत्र शुरू होने के कुछ देर बाद बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा। दो घंटे से भी ज्यादा समय तक बारिश न रुकने के कारण अंपायरों ने दिन का खेल खत्म करने का फैसला लिया।