
-: सक्षम भारत :-
अलवर जिले में पुलिस अधीक्षक आनद शर्मा द्वारा चलाए गए आरोपियों के धरपकड अभियान के तहत जिले के विभिन्न थानों द्वारा बीती रात कारवाही को अंजाम दिया गया और भारी संख्या में आरोपियों को गिरफ्तार किया गया पुलिस अधीक्षक आनद शर्मा ने बताया की पुलिस मुख्यालय से मिले निर्देश अनुसार जिले भर में अलग अलग टीम बनाकर विभिन जगह दबिश की कारवाही करते हुए वांछित अपराधीहार्डकोर ,हिस्ट्रीशीटर ,गैंगस्टर आबकारी एक्ट और स्थाई वारंटी सहित फरार आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई कर तीन सौ से अधिक आरोपी गिरफ्तार किए है पुलिस के द्वारा 207 एमवी एक्ट के तहत वाहनों को भी जप्त किया गया और यह अभियान दो दिवसीय अभियान है पुलिस की इस कारवाही से बदमाशों में हड़कंप मच गया! !
रिपोर्ट:- अजय शर्मा,अलवर