Entertainment
कमल हसन की फिल्म ‘इंडियन 2’ का नया पोस्टर रिलीज

मुंबई, 16 अगस्त (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। दक्षिण भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार कमल हसन की आने वाली फिल्म ‘इंडियन 2’ का नया पोस्टर रिलीज हो गया है। ‘इंडियन 2’ के निर्देशक शंकर ने कमल हासन का फिल्म ‘इंडियन 2’ से नया पोस्टर जारी किया है। शंकर ने ट्विटर हैंडल पर फैंस को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए एक सरप्राइज दिया है। उन्होंने ‘इंडियन 2’ से नया पोस्टर शेयर किया है। पोस्टर के साथ लिखा है, स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं। पोस्टर के साथ शंकर ने हैशटैग ‘इंडियन 2’ भी मेंशन किया है। फ्रीडम फाइटर अवतार में कमल हासन दमदार लग रहे हैं। ‘इंडियन 2’ का ये पोस्टर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।