
-: सक्षम भारत :-
अलवर राजस्थान संयुक्त नर्सेज संघर्ष समिति की ओर से प्रदेशव्यापी आह्वान पर जिलेभर में दो घंटे का कार्य बहिष्कार कर प्रदर्शन किया जा रहा है और आज सभी नर्सिंग कर्मचारी ने सरकार को सद्बुद्धि देने के लिए यज्ञ किया पिछले कई दिनों से जिला मुख्यालय पर सभी सरकारी चिकित्सा संस्थानों के नर्सिंग कर्मियों ने कार्य बहिष्कार किया जा रहा है और आईएमए हॉल में सरकार की सद्बुद्धि के लिए गायत्री यज्ञ किया गया जिससे की सरकार को सद्बुद्धि आए और और सरकार उनकी मांगों पर जल्द ही ध्यान दें अलवर जिला नर्सिंग एसोसिएशन जिला अध्यक्ष राजपाल यादव ने बताया कि आज 35 दिन हो चुके हैं लगातार नर्सिंग कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर राजीव गांधी सामान्य अस्पताल के गेट पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं उन्हें अभी तक मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया है लगातार नर्सिंग कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर शहर के सभी जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन सोपा और सरकार और जनप्रतिनिधियों ने कोईध्यान नहीं दिया इसलिए नर्सिंग कर्मचारी ने आज हवन यज्ञ किया जिससे कि सरकार को सद्बुद्धि आए और सरकार उनकी मांगों पर ध्यान दे सके
रिपोर्ट:- अजय शर्मा, अलवर