Business
एलआईसी चेयरमैन, पीएसबी प्रमुखों की सेवानिवृत्ति आयु में छूट देने पर विचार, एसबीआई चेयरमैन भी बने रहेंगे

नई दिल्ली, 27 अगस्त (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। सरकार सार्वजनिक क्षेत्र के सभी बैंकों और जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के प्रमुखों की सेवानिवृत्ति की आयु में छूट देने पर विचार कर रही है।
खबरों के मुताबिक, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के चेयरमैन दिनेश खारा को सेवा-विस्ताआर मिल सकता है। उन्होंने अक्टूबर 2020 में तीन साल के लिए एसबीआई प्रमुख का कार्यभार संभाला था। नियमों के मुताबिक, एसबीआई चेयरमैन 63 साल की उम्र तक पद पर रह सकते हैं। खारा अगले साल अगस्त में 63 साल के हो जाएंगे।
सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट के अनुसार, पीएसबी के प्रमुखों की सेवानिवृत्ति की मौजूदा आयु 60 वर्ष है, जिसे बढ़ाकर 62 वर्ष किए जाने की संभावना है। इसी तरह एलआईसी चेयरमैन की सेवानिवृत्ति की उम्र मौजूदा 62 साल से बढ़ाकर 65 साल करने का प्रस्ताव है।