GlobelNational

गहलोत ने दी स्वर्ण पदक जीतने पर नीरज को बधाई

जयपुर, 28 अगस्त (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हंगरी के बुडापेस्ट में विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पुरुषों की भाला फेंक प्रतियोगिता में नीरज चोपड़ा के स्वर्ण पदक जीतने पर उन्हें हार्दिक बधाई दी है।
श्री गहलोत ने नीरज चोपड़ा को बधाई देते हुए कहा कि बुडापेस्ट में हुई वर्ल्र्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में नीरज चोपड़ा ने देश के लिए पहला स्वर्ण पदक जीतकर दुनिया में भारत का नाम स्वर्ण सा रोशन कर दिया है।
उन्होंने कहा “इस ऐतिहासिक उपलब्धि की हार्दिक बधाई, हम सभी को आप पर नाज है।”
इसी तरह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष सी पी जोशी ने भी नीरज चोपड़ा को उनके इस ऐतिहासिक खेल प्रदर्शन पर बधाई और स्वर्णिम भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारतीय एथलेटिक्स के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने बुडापेस्ट में विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पुरुषों की भाला फेंक प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत पुन: इतिहास रचा है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने इसे गौरवमय क्षण बताते हुए विश्व पटल पर फिर भारत का तिरंगा लहराने वाले नीरज चोपड़ा को हार्दिक बधाई दी। श्री डोटासरा ने कहा कि नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैपिनशिप में भारत के लिए प्रथम स्वर्ण पदक हासिल करके इतिहास रचा है, इस उपलब्धि पर राष्ट्र गौरवान्वित है।
इसी तरह विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र सिंह राठौड़ एवं उपनेता प्रतिपक्ष डा सतीश पूनियां सहित कई नेताओं ने भी इस उपलब्धि के लिए नीरज चोपड़ा को हार्दिक बधाई दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker