Cricket

न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को पांच विकेट से हराकर सेमीफाइनल की जिंदा रखी उम्मीद

बेंगलुरु, 09 नवंबर (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। न्यूजीलैंड ने आज शानदार गेंदबाजी के बाद डेवन कॉन्वे 45 रन, रचिन रविंद्र 42 और डैरिल मिचेल 43 रनों की बेहतरीन पारी की बदौलत श्रीलंका को आईसीसी विश्वकप के 41वें मुकाबले में पांच विकेट से हराते हुए अपनी सेमीफाइनल की उम्मीद को जिंदा रखा है। 172 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड को डेवन कॉन्वे और रचिन रविंद्र की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के 86 रनों की साझेदारी की। 13वें ओवर में डेवन कॉन्वे 45 रन को चमीरा ने धनंजय के हाथों कैच आउट कराकर न्यूजीलैंड को पहला झटका दिया।

उसके बाद 14वें ओवर में रचिन रविंद्र 42 रन को थीक्षणा की गेंद पर धनंजय ने लपक लिया। 19वें ओवर में कप्तान केन विलियमसन 14 रन को मैथ्यूज ने बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया। चौथे विकेट के रूप में मार्क चैपमैन सात रन पर रन आउट हुए। 23वें ओवर में डैरिल मिचेल 43 के रूप में न्यूजीलैंड का पांचवां विकेट गिरा। उन्हें मैथ्यूज ने असलंका के हाथों कैच आउट कराया। ग्लेन फ़िलिप्स 17 रन और टॉम लेथम दो रन नाबाद रहते हुए 23.2 ओवर में 172 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। श्रीलंका की ओर से एंजलो मैथ्यूज ने दो विकेट लिये।

महीश थीक्षणा और दुष्मंथा चमीरा को एक-एक विकेट मिला। इससे पहले एम चिन्नांस्वापमी स्टेटडियम में आज न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने टॉस जीतकर श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई टीम ने बेहद खराब शुरुआत की है। तीन रन पर टिम साउदी ने पथुम निसांका दो रन को विकेटकीपर डेवोन कॉन्वे के हाथों कैच करा कर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद 30 रन पर श्रीलंका का दूसरा विकेट कुसल मेंडिस छह रन के रूप में गिरा।

उन्हें ट्रेंट बोल्ट ने रचिन रवींद्र के हाथों कैच कराया। सदीरा समरविक्रमा एक रन बनाकर आउट हुए उन्हें ट्रेंट बोल्ट ने डेरिल मिचेल के हाथों कैच कराया। इसके बाद चरिथ असालंका आठ रन बनाकर आउट हुए। कुसल परेरा 28 गेंदों में 51 रन को फ़र्ग्युसन की गेंद पर सैटनर ने कैच आउट किया। एंजेलो मैथ्यूज 27 गेंद में 16 रन बनाकर आउट हुए। मिचेल सैंटरन ने उन्हें डेरिल मिचेल के हाथों कैच कराया। चमिका करुणारत्ने 17 गेंद में छह रन बनाकर पवेलियन लौटे। लॉकी फर्ग्यूसन ने उन्हें टॉम लाथम के हाथों कैच कराया।

दुष्मंता चमीरा 20 गेंद में एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। रचिन रवींद्र ने उन्हें ट्रेंट बोल्ट के हाथों कैच कराया। 128 के स्कोर पर नौ विकेट गिरने के बाद महीश थीक्षणा नाबाद 38 रन और दिलशान मदुशंका 19 रन ने दसवें विकेट के लिए 43 रनों की साझेदारी कर टीम का स्कोर 171 तक पहुंचा। मदुशंका को रविंद्र ने लेथम के हाथों कैच आउट कराकर 47 ओवर में श्रीलंका की पारी का अंत कर दिया। न्यूजीलैंड की ओर से ट्रेंट बोल्ट ने तीन विकेट लिये। लॉकी फ़र्ग्युसन, मिशेल सैंटनर और रचिन रविंद्र को दो-दो विकेट मिले। जबकि टिम साउदी ने एक बल्लेबाज को आउट किया।

न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच आज खेले गये मैच का स्कोर बोर्ड…

श्रीलंका बल्लेबाजी….
खिलाड़ी……………………………………………….रन
पथुम निसंका कैच लेथम बोल्ड साउदी…………….02
कुसल परेरा कैच सैंटनर बोल्ड फ़र्ग्युसन……………51
कुसल मेंडिस कैच रविंद्र बोल्ड बोल्ट……………….06
सदीरा समराविक्रमा कैच मिचेल बोल्ड बोल्ट……….01
चरिथ असलंका पगबाधा बोल्ट………………………08
एंजलो मैथ्यूज कैच मिचेल बोल्ड सैंटनर……………16
धनंजय डी सिल्वा कैच मिचेल बोल्ड सैंटनर……….19
चमिका करुणारत्ना कैच लेथम बोल्ड फ़र्ग्युसन…….06
महीश थीक्षणा नाबाद…………………………………38
दुष्मंथा चमीरा कैच बोल्ट बोल्ड रविंद्र………………01
दिलशान मदुशंका कैच लेथम बोल्ड रविंद्र…………19
अतिरिक्त …………………………………….4 रन
कुल 46.4 ओवर में 171 पर ऑलआउट

विकेट पतन: 1-3, 2-30, 3-32 , 4-70 , 5-70, 6-104, 7-105 , 8-113, 9-128, 10-171
न्यूजीलैंड गेंदबाजी…
खिलाडी……………………………..ओवर…मेडन…रन…विकेट
ट्रेंट बोल्ट……………………………..10…….3……37….3
टिम साउदी……………………………8……..0……52….1
लॉकी फ़र्ग्युसन………………………10……..2…..35….2
मिशेल सैंटनर………………………..10…….2……22….2
रचिन रविंद्र…………………………..7.4……0……21…..2
ग्लेन फ़िलिप्स…………………………1……. 0……3……0
……………………………………………..
न्यूज़ीलैंड बल्लेबाजी…
खिलाड़ी…………………………………………….रन
डेवन कॉन्वे कैच धनंजय बोल्ड चमीरा………….45
रचिन रविंद्र कैच धनंजय बोल्ड थीक्षणा…………42
केन विलियमसन बौल्ड मैथ्यूज………………….14
डैरिल मिचेल कैच असलंका बोल्ड मैथ्यूज……..43
मार्क चैपमैन रन आउट सदीरा/मैथ्यूज…………..07
ग्लेन फ़िलिप्स नाबाद………………………………17
टॉम लेथम नाबाद………………………………….02
अतिरिक्त……………………………………2 रन
कुल 23.2 ओवर में पांच विकेट पर 172 रन
विकेट पतन: 1-86, 2-88, 3-130 , 4-145 , 5-162
श्रीलंका गेंदबाजी….
खिलाड़ी…………………………..ओवर…मेडन….रन…विकेट
दिलशान मदुशंका…………………6.2……0…….58…..0
महीश थीक्षणा………………………7……..0…….43…..1
धनंजय डी सिल्वा………………….2…….0………22….0
दुष्मंथा चमीरा………………………4……..1……..20…..1
एंजलो मैथ्यूज………………………4……..0……..29….2

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker