Entertainment

नए फोटोशूट के लिए जैकलीन फर्नांडिज ने किया ऐसा मेकअप, पहचानना भी हो गया मुश्किल!

मुंबई, 25 दिसंबर (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। जैकलीन फर्नांडिज काफी समय से लगातार विवादों में बनी हुई हैं. उन्हें लेकर हर दिन एक नई खबर सामने आ रही है. हालांकि, जैकलीन पर्सनल जिंदगी के विवादों का असर वह अपनी प्रोफेशनल लाइफ पर बिल्कुल नहीं पडऩे देती. हालांकि, जैकलीन अपने चाहने वालों के साथ जुड़ी रहने के लिए सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. फैंस के बीच अब उनका ये नया लुक काफी वायरल हो रहा है, लेकिन इन फोटोज में जैकलीन का लुक काफी अलग दिख रहा है.जैकलीन ने कुछ देर पहले ही अपने इंस्टाग्राम पेज पर अपना नया लुक दिखाते हुए फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. फोटोज में उन्हें देखकर ऐसा लग रहा है कि वह अपनी किसी स्टेज परफॉर्मेंस के लिए इतनी तैयार हुई हैं.फोटोज में एक्ट्रेस ब्लू कलर की फुल स्लीव्स शिमर ड्रेस पहने हुए देख जा रहा है. जैकलीन ने इस लुक को बहुत खूबसूरती से कैरी किया है.जैकलीन ने अपने इस ग्लैमरस लुक को सटल शाइनी बेस, न्यूड ग्लॉसी लिप्स और डार्क स्मोकी आई मेकअप से कंप्लीट किया है. इसके साथ उन्होंने अपने बालों को सॉफ्ट कर्ल्स का टच देकर ओपन रखा है. जैकलीन ने अपने इस गॉर्जियस अंदाज को अलग-अलग लुक में फ्लॉन्ट करते हुए कैमरे का सामने कई पोज दिए हैं. इन फोटोज में एक्ट्रेस बहुत खूबसूरत तो दिख है.जैकलीन ने इस लुक को अलग दिखाने के लिए कुछ अलग मेकअप किया है, जिसकी वजह से उनके लुक में इतना बदलाव आ गया है कि उन्हें पहचानना भी थोड़ा मुश्किल हो रहा है. हालांकि, फैंस ने तो एक्ट्रेस पर खूब प्यार लुटाते हुए कई कमेंट्स किए हैं. कुछ ही देर में जैकलीन की फोटोज पर लाखों लाइक्स आ चुके हैं, जो तेजी से बढ़ रहे हैं.दूसरी ओर जैकलीन के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस इस समय कम ही प्रोजेक्ट्स के लिए साइन कर रही हैं. जल्द ही उन्हें फतेह टाइटल से बन रही अगली फिल्म में देखा जाने वाला है. हालांकि, इस फिल्म को लेकर फिलहाल ज्यादा डिटेल्स सामने नहीं आ पाई है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker