Cricket

सिडनी टेस्ट में शतक से चूके ऋषभ पंत, चेतेश्वर पुजारा के साथ बनाया पार्टनरशिप का भारतीय रेकॉर्ड

सिडनी, 11 जनवरी (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के तीसरे मैच में शानदार पारी खेली लेकिन वह शतक से चूक गए। मैच की दूसरी पारी में पंत दमदार अंदाज में नजर आ रहे थे लेकिन सेंचुरी के करीब पहुंचकर ही रह गए और 97 रन बनाकर आउट हुए।

पंत ने 118 गेंदों पर 12 चैके और 3 छक्के लगाए। उन्होंने पारी के 77वें ओवर में कैमरन ग्रीन पर लगातार चैके लगाए और फिर नाथन लियोन पर 78वें ओवर में भी लगातार 2 चैके जड़े।

लियोन ने ही उन्हें शिकार बनाया और वह 80वें ओवर की पहली गेंद पर पैट कमिंस के हाथों लपके गए। पंत ने अपने अंदाज के मुताबिक बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन बैकवर्ड पॉइंट पर मौजूद कमिंस ने कैच लपकते हुए इस कमाल की पारी का अंत करा दिया।

ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच की पहली पारी में 338 रन बनाने के बाद भारत की पहली पारी को 244 पर रोक दिया। फिर मेजबान टीम ने दूसरी पारी 6 विकेट पर 312 रन बनाने के बाद घोषित कर दी और भारत को 407 रन का टारगेट दिया।

पंत और पुजारा ने इस पारी में चैथे विकेट के लिए 148 रन जोड़े। यह भारत के लिए चैथे विकेट के लिए चैथी पारी में सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले रुसी मोदी और विजय हजारे ने 1948-49 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ चैथी पारी में चैथे विकेट के लिए 139 रन जोड़े थे। वहीं, दिलीप वेंगसरकर और यशपाल शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ 1979 में 122 रन की पार्टनरशिप की थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker