Entertainment

फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तूफान, वर्ल्डवाइड कमाई हुई 900 करोड़ के पार

मुंबई, 08 जुलाई (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। फिल्म कल्कि 2898 एडी ने 11 दिनों में वर्ल्डवाइड 900 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है। नाग अश्विन द्वारा निर्देशित, कल्कि 2898 एडी में अमिताभ बच्चन, कमल हसन, प्रभास, दीपिका पादुकोण और दिशा पाटनी सहित कई शानदार कलाकार हैं।

एसएस राजामौली, राम गोपाल वर्मा, विजय देवरकोंडा, मृणाल ठाकुर और दुलकर सलमान जैसे कलाकारों ने इस फिल्म में कैमियो किया है। वैजयंती मूवीज द्वारा निर्मित फिल्म कल्कि 2898 एडी 27 जून दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई है।‘कल्कि 2898 एडी’ ने बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचा दिया है। इस फिल्म को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। कल्कि 2898 एडी इस साल की ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई है। पहले हफ्ते फिल्म का जो क्रेज दिखा दूसरे वीकेंड में भी कहर जारी रहा।

कल्कि 2898 एडी’ को हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज़ किया गया था और यह हर भाषा में फिल्म धूम मचाने में कामयाब रही है।कल्कि 2898 एडी ने दुनियाभर में तहलका मचा दिया है। वर्ल्डवाइड कल्कि 2898 एडी ने ग्रास 900 करोड़ रूपये से अधिक की कमाई कर ली है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker