Business
एलन मस्क ने रोबोटैक्सी के अनावरण में विलंब की पुष्टि की

डेट्रॉयट (अमेरिका), 16 जुलाई (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। टेस्ला के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एलन मस्क ने बहुचर्चित रोबोटैक्सी के अनावरण में विलंब की पुष्टि की है। यह बहुचर्चित अनावरण कार्यक्रम आठ अगस्त को होने वाला था।
मस्क ने आयोजन की कोई नई तारीख बताए बिना सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा कि उन्होंने वाहन के आगे के हिस्से के डिजाइन में बदलाव का अनुरोध किया है। उन्होंने लिखा, ‘‘अतिरिक्त समय हमें कुछ अन्य चीजें पेश करने का मौका देता है।’’
‘ब्लूमबर्ग न्यूज’ ने बृहस्पतिवार को एक खबर में दावा किया था कि मस्क ने कुछ बदलाव करने की मांग की है जिससे रोबोटैक्सी अनावरण कार्यक्रम अक्टूबर तक के लिए टाल दिया जाएगा।