Business

नीतिगत दरें यथावत रहने से उतार-चढ़ाव के बाद गिरा बाजार

मुंबई, 08 अगस्त (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के नीतिगत दरों को लगातार नौवीं बार यथावत रखने से उतार-चढ़ाव से गुजरकर कारोबार के अंत में निवेशकों की चौतरफा बिकवाली से शेयर बाजार पिछले दिवस की तेजी गंवाकर आज आधी फीसदी से अधिक गिरकर बंद हुआ।
बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 581.79 अंक अर्थात 0.73 प्रतिशत लुढ़ककर 78,886.22 अंक रह गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 180.50 अंक यानी 0.74 प्रतिशत की गिरावट लेकर 24,117.00 अंक पर आ गया। बीएसई की दिग्गज कंपनियों की तरह मझौली और छोटी कंपनियों के शेयरों में भी बिकवाली हुई, जिससे मिडकैप 0.44 प्रतिशत टूटकर 46,626.09 अंक और स्मॉलकैप 0.16 प्रतिशत उतरकर 0.16 अंक रहा।
इस दौरान बीएसई में कुल 4014 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2083 में गिरावट जबकि 1829 में तेजी रही वहीं 102 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 41 कंपनियों में बिकवाली जबकि शेष नौ में लिवाली हुई।
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने मौद्रिक नीति समिति की तीन दिवसीय बैठक के बाद गुरुवार को चालू वित्त वर्ष की तीसरी द्विमासिक मौद्रिक नीति की घोषणा करते हुए कहा कि मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ने मौद्रिक नीति को यथावत बनाए रखने का फैसला किया है। समिति के छह में से चार सदस्यों ने इस निर्णय का समर्थन किया है। इसके मद्देनजर रेपो दर के साथ ही सभी प्रमुख नीतिगत दरें यथावत हैं और उदार मौद्रिक नीति के रूख को वापस लेने का निर्णय लिया गया है।
इस बार ब्याज दर में कम से कम 0.25 प्रतिशत तक की कटौती किए जाने की उम्मीद लगाए कारोबारियों को रिजर्व बैंक का फैसला रास नहीं आया। इसलिए, आरबीआई गवर्नर का स्पीच शुरू होते ही सेंसेक्स-निफ्टी में भारी बिकवाली हुई वहीं बाद में लिवाली होने से यह चढ़ा लेकिन फिर बिकवाली के दबाव में आ गया।
इससे बीएसई के 18 समूह लुढ़क गए। कमोडिटीज 1.45, सीडी 0.53, ऊर्जा 1.34, एफएमसीजी 0.38, वित्तीय सेवाएं 0.02, इंडस्ट्रियल्स 0.77, आईटी 1.82, दूरसंचार 0.26, यूटिलिटीज 1.62, ऑटो 0.34, कैपिटल गुड्स 0.89, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 1.17, धातु 2.02, तेल एवं गैस 1.46, पावर 0.92, रियल्टी 1.22, टेक 1.40 और सर्विसेज समूह के शेयर 0.79 प्रतिशत लुढ़क गए।
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिलाजुला रुख रहा। इससे ब्रिटेन का एफ़टीएसई 0.98, जर्मनी का डैक्स 0.63 और जापान का निक्केई 0.74 प्रतिशत गिर गया वहीं हांगकांग का हैंगसेंग 0.08 और चीन के शंघाई कम्पोजिट में बढ़त रही।
शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स 48 अंक फिसलकर 79,420.49 अंक पर खुला लेकिन दमदार लिवाली की बदौलत दोपहर तक 79,626.92 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। वहीं, भारी बिकवाली होने से कारोबार के अंतिम चरण में 78,798.94 अंक के निचले स्तर तक लुढ़क गया। अंत में पिछले दिवस के 79,468.01 अंक के मुकाबले 0.73 प्रतिशत लुढ़ककर 78,886.22 अंक पार आ गया।
इसी तरह निफ्टी 49 अंक उतरकर 24,248.55 अंक पर खुला और सत्र के दौरान 24,340.50 अंक के उच्चतम जबकि 24,079.70 अंक के निचले स्तर पर रहा। अंत में पिछले सत्र के 24,297.50 अंक की तुलना में 0.74 प्रतिशत की गिरावट लेकर 24,117.00 अंक पर बंद हुआ।
इस दौरान सेंसेक्स की नुकसान उठाने वाली कंपनियों में एशियन पेंट 3.21, इंफ़ोसिस 2.84, पावरग्रिड 2.74, एलटी 2.53, अल्ट्रासिमको 2.53, एचसीएल टेक 2.33, जेएसडब्ल्यू स्टील 2.30, टाटा स्टील 2.18, एनटीपीसी 2.15, बजाज फिन सर्व 1.92, अदाणी पोर्ट्स 1.69, नेस्ले इंडिया 1.28, मारुति 1.27, रिलायंस 1.15, टाइटन 0.92, बजाज फाइनेंस 0.88, टीसीएस 0.71, आईसीआईसीआई बैंक 0.70, हिंदुस्तान यूनिलीवर 0.48, कोटक बैंक 0.42, टेक महिंद्रा 0.41, एसबीआई 0.18 और महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.01 प्रतिशत शामिल रही।
वहीं, टाटा मोटर्स 1.57, एचडीएफसी बैंक 1.06, भारती एयरटेल 0.69, आईटीसी 0.31, इंडसइंड बैंक 0.19, सन फार्मा 0.07 और एक्सिस बैंक ने 0.04 प्रतिशत का मुनाफा कमाया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker