
-: सक्षम भारत :-
नई दिल्ली.( इंद्रजीत सिंह) स्वतंत्रता दिवस की पुर्व संध्या पर नांगलोई के आर्य पब्लिक स्कूल मे ध्वजारोहण व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया,इस अवसर पर मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार श्री राजेंद्र खर्रा थे व विशिष्ट अतिथि नांगलोई थानाध्यक्ष श्री राजेश बरार थे,कार्यक्रम मे नांगलोई केनरा बैंक के मुख्य प्रबंधक श्री सुनील कुमार व प्रबंधक श्री तिरुपति नाथ गौरव थे,कार्यक्रम संचालन अध्यापिका सुश्री मोनिका ने किया।
कार्यक्रम का आरम्भ श्री राजेन्द्र खर्रा व श्री राजेश बरार द्वारा तिरंगा फहराकर कर किया गया,आए हुए अतिथि का स्वागत स्कूल के चैयरमैन श्री अदित्य आर्य ने किया,कार्यक्रम मे स्कूल की पर्व चैयरमैन स्वर्गीय श्रीमती प्रकाशी देवी आर्य के नाम पर कम्प्यूटर लैब का उद्घाटन किया गया
श्री राजेन्द्र खर्रा ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए आर्य पब्लिक स्कूल की प्रबंधक कमेटी का धन्यवाद करते हुए कहा कि पिछले अनेक वर्षो से यह स्कूल बेहतर शिक्षा के साथ साथ अच्छे संस्कार देकर अच्छे नागरिको की सख्या बढा रहा है, जो आने वाले समय मे अपने अच्छे संस्कार ओर समर्पण से हर क्षेत्र मे अपना व स्कूल का नाम रोशन करते है,इस स्कूल मे असाहय व मजबूर लोगो को बच्चो का विशेष ध्यान रखा जाता है
नांगलोई थानाध्यक्ष श्री राजेश बरार ने कार्यक्रम मे सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वालो बच्चो को पारितोषिक देने की घोषणा करते हुए कहा कि हम जैसा देश व समाज चाहते है हमे अपने आने वाली पीढी को वैसा ही तैयार करना होगा,हमे अपने बच्चो को आधुनिक व बेहतर शिक्षा उपलब्ध करा उन्हे विश्व के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए तैयार करना होगा
कार्यक्रम मे स्कूल के छोटे छोटे बच्चो द्वारा देशभक्ति से प्रेरित सांस्कृतिक प्रस्तुति ने आए हुए अतिथियो व अभिभावक को मंत्रमुग्ध कर दिया,सभी बच्चो को अतिथियो द्वारा प्रसंस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया,कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि श्री राजेन्द्र खर्रा ने विशिष्ट अतिथियो को स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया,इस अवसर पर श्रीमति रोशनी,श्रीमति अंजनी धमाका,श्रीमति कविता आर्य,सुश्री स्नेहा,सुश्री अस्मा,श्री राजेश देहराण व मो वलिउल्ला की उपस्थित उल्लेखनीय थी