articleUttar Pradesh
Trending

विपरीत दिशा से आ रही वैन ने स्कूली सवार बच्चो से भरी ई रिक्शा को मारी टक्कर, मचा हाहाकार

संo अंजनी श्रीवास्तव

रिक्शा चालकों समेत नौ स्कूली बच्चे घायल , घायलों को उपचार के लिए नजदीकी रेलवे अस्पताल भेजा गया।

घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे पुलिस के ऊंच अधिकारी , जाना बच्चो का हाल

रिक्शा चालकों की हालत गंभीर, ट्रामा रेफर।

आलमबाग। आलमबाग क्षेत्र में बुधवार सुबह समय उस समय हड़कंप मच गया जब राजकीय उद्यान के सामने विपरीत दिशा से आलमबाग की ऒर चली आ रही एक मारुती वैन ने अनियंत्रित हो आगे पीछे चल रहे दो बैटरी रिक्शा को टक्कर मार दिया। वैन की चपेट में आई दोनों रिक्शा पर स्कूली बच्चे सवार थे टक्कर इतनी जोरदार थी कि वैन समेत दोनो रिक्शा पलट गया और चालक समेत सभी चोटिल हो गए इस हादसे से क्षेत्र में हड़कंप मच गया और राहगीर समेत स्थानीय लोग पुलिस को हादसे की जानकारी दे चोटिलो को सँभालने में जुट गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची आलमबाग पुलिस ने एम्बुलेंस एवं स्थानीय लोगो की मदद से चोटिल बच्चो समेत घायल चालकों को नजदीकी रेलवे अस्पताल भेजा। अस्पताल में डॉक्टरों ने चालकों की हालत गंभीर देख ट्रामा के लिए रेफर कर दिया। वहीं करीब आधा दर्जन बच्चो का अस्पताल में ही भर्ती कर उपचार किया जा रहा है।

आलमबाग क्षेत्र के फ़तेहअली मार्ग से बुधवार सुबह करीब 7 :45 बजे आलमबाग की ऒर तेज रफ़्तार में चली आ रही इको वैन संख्या यूपी 32 एमडी 0873 अचानक से अनियंत्रित हो सामने से चली आ रही स्कूली बच्चो से भरी ई रिक्शा यूपी 32 एमएन 2258 और यूपी 32 क्यूएन 2293 से जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बैटरी रिक्शा समेत वैन भी पलट गई और चालक समेत सभी बच्चे सड़क पर गिर चीखने चिल्लाने लगे यह दृश्य देख आसपास उपस्थित लोग और राहगीर सभी चोटिलो की मदद में जुट गए और कंट्रोल नंबर द्वारा स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची आलमबाग पुलिस ने इस तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और सभी घायलों को उपचार के लिए नजदीकी इंदौर रेलवे अस्पताल भेजा गया जहाँ डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल रिक्शा चालक लाल बहादुर पुत्र नत्थूराम निवासी ओल्ड आरडीएसओ आलमबाग और चालक मनोज मौर्या निवासी रनिंग शेड कालोनी आलमबाग को ट्रामा के लिए रेफर कर दिया वहीं आंशिक रूप से चोटिल छात्रों का प्राथमिक उपचार कर घर भेज दिया गया करीब आधा दर्जन चोटिल छात्रों को इमरजेंसी में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। हादसे की जानकारी होने पर अस्पताल पहुंचे एडीसीपी पूर्वी पंकज कुमार ने घायल बच्चो का हाल जाना और परिजनों से वार्ता कर अपने अधीनस्थ पुलिस कर्मियों को समुचित इलाज के उचित प्रबंध और शिकायत पर कार्यवाही के निर्देश दिए। इस हादसे में घायल वैन चालक गुड्डू पुत्र मुन्नी लाल निवासी पुरवा जनपद उन्नाव स्वैच्छा से अपना इलाज तेलीबाग स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कर करा रहा है। आलमबाग पुलिस वैन समेत क्षतिग्रस्त बैटरी रिक्शो को कस्टडी में ले लिया है।

हादसे में ये बच्चे हुए चोटिल

आलमबाग क्षेत्र में सुबह सबेरे हुए हादसे में करीब दर्जन भर बच्चे चोटिल हुए है जो आलमबाग के आनंद नगर में संचालित एलपीएस और सीएमएस ब्रांच के छात्र है जिन छात्रों का भर्ती कर इलाज किया जा रहा है उसमे पंजाब नगर कालोनी आलमबाग निवासी एलपीएस स्कूल की छात्रा नैंसी पाल (12) व निशांत पाल पुत्रगण सुरेंद्र पाल, एलडी शांतिपुरम कालोनी आलमबाग सीएमएस छात्रा सान्या (11 ) पुत्री राजेश कुमार, एलडी कालोनी टेढ़ीपुलिया आलमबाग सीएमएस स्कूल के छात्र भाई बहन जियान (8)व अल्फिया (6) पुत्र मतलूब, एलडी कालोनी टेढ़ीपुलिया आलमबाग निवासी एलपीएस स्कूल की छात्रा सोनाक्षी (11) पुत्री सुशविंदर कुमार व आरडीएसओ कालोनी निवासी हरिओम पुत्र राम प्रवेश यादव का भर्ती कर इलाज चल रहा है जबकि पांच स्कूली बच्चो जोकि आंशिक रूप से चोटिल हुए थे उनका प्राथमिकी उपचार कर अभिभावकों के साथ घर भेज दिया है।

हादसे से लगा भीषण जाम, निजात के लिए करनी पड़ी कड़ी मशक्कत

आलमबाग कैंट रोड से आलमबाग चौराहा जाने वाला यह मार्ग काफी व्यस्तम मार्ग है इस रूट से परिवहन विभाग की बसे आलमबाग टर्मिनल और चारबाग डिपो के लिए जाती है सुबह सबेरे हुए इस हादसे से काफी भीषण लम्बा जाम लग गए वाहनों की लम्बी कतार दोनों से लग गई हादसे में मचे चीख पुकार से क्षेत्र में कौतुहल बना हुआ था लम्बी जाम लगने से घायलों को अस्पताल पहुँचाने में भी काफी मशक्कत करनी पड़ी । बमुश्किल से हादसे से सड़क पर पलटे इस रिक्शो और वैन को खड़ा करा सड़क किनारे कराया गया इस दौरान लम्बा जाम लगा रहा इस जाम से निजात दिलाने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी करीब घंटे भर बाद यातायात सुचारु हो सका।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker