नगराम : खरगापुर गांव में तीन करोड़ की लागत से बनेगा बारात घर
अमरेन्द्र भारद्वाज के अथक प्रयासों से गांव में हुआ तेजी से विकास कार्य
नगराम , लखनऊ। क्षेत्र के लोगों के लिए राहत भरी खबर है , आने वाले दिनों में लोगों को महंगे लांन और मैरिज लॉन की बुकिंग से छुटकारा मिल जाएगा । क्षेत्र के अनैया खरगापुर गांव में हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड के सीएसआर फंड से 2 करोड़ 95 लाख की लागत से बारात घर बनेगा।
मंगलवार को गोसाईगंज ब्लाक अंतर्गत अनैया खरगापुर गांव में बारात घर के लिए भूमि पूजन पूर्व केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर व वरिष्ठ भाजपा नेता नागेश्वर द्विवेदी व जिला पंचायत सदस्य अमरेंद्र भारद्वाज ने संयुक्त रूप से पूजा अर्चना व भूमि पूजन कर नारियल फोड़ कर बारात घर का निर्माण कार्य शुरू कराया। इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने कहा कि आने वाले समय में क्षेत्र के लिए बारात घर के रूप में जो सौगात मिल रही है यह जिला पंचायत सदस्य अमरेन्द्र भारद्वाज के अथक प्रयासों से सम्भव हो सका है। पूर्व में भी अनैया खरगापुर गांव के लिए एक करोड़ 90 लाख की लागत से इंटरलॉकिंग नाला समेत सीसी रोड बनाई गई है , जिससे पूरा गांव शहर से कम नहीं लगता है । वहीं जिला पंचायत सदस्य अमरेंद्र भारद्वाज ने कहा कि चाहे उनके वार्ड का काम रहा हो या क्षेत्र का उन्होंने अधिक से अधिक विकास कार्य कराने का काम किया है , खरगापुर व चोराहा पुर में हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लि. सीएसआर फंड से पूर्व में लगभग एक करोड़ 90 लाख की लागत से इंटरलॉकिंग , सीसी रोड समेत नाली बनाई जा चुकी है । वहीं मंगलवार को 2 करोड़ 95 लाख की लागत से बारात घर बनेगा । कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्य अतिथि समेत भाजपा नेता नागेश्वर द्विवेदी, ललित शुक्ला , प्रदीप त्रिवेदी , स्यामबाबू बाजपेई, सुधांशु मिश्रा , आलोक द्विवेदी समेत अतुल सिंह को अंगवस्त्र व माला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके सर्वेश तिवारी, विजय चौरसिया, शिव कुमार भारद्वाज, करूणा शंकर, जितेन्द्र भारद्वाज वेदप्रकाश, घनश्याम, हरिकृष्ण उर्फ गौरव भारद्वाज , विशाल, मयंक रामलखन , द्वारिका रावत, लक्ष्मी रावत समेत सैकड़ों की संख्या में लोग भूमि पूजन में मौजूद रहे।