रुबीना के पति अभिनव को अपने लिए स्पर्म डोनर बनाना चाहती हैं राखी

-रोते हुए बोलीं-मेरा पति मुझे कभी नहीं अपनाएगा
मुंबई, 20 जनवरी (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। हाल ही के एपिसोड में राखी सावंत ने सोनाली फोगाट से कहा कि वह अभिनव के साथ बच्चे पैदा करना चाहती हैं। राखी सोनाली से कहती हैं कि वह कभी भी कुछ डिमांड नहीं करेंगी और हमेशा ही बाहरवाली बनकर रहेंगी।
राखी आगे सोनाली से यह कहते हुए रोने लगती हैं कि वह पिछले 1 साल से अपने पति रितेश से मिली नहीं हैं। उन्हें जिंदगी में बस एक कटोरी प्यार चाहिए। राखी बोलती हैं कि उनका पति रितेश कभी सामने नहीं आएगा और अगर आया भी तो उन्हें कभी सबके सामने पत्नी की रूप में स्वीकार नहीं करेगा। वह कहती हैं, ‘उसका कुछ है कि वो मुझे दुनिया के सामने नहीं अपनाएगा। क्या है मैं नहीं बता सकती।’
राखी बोलती हैं कि अगर कभी उनके बच्चे हुए तो भी वह उन्हें बाप का नाम नहीं दिलवा पाएंगी क्योंकि रितेश अपनी पहचान किसी के सामने नहीं लाना चाहता।
सोनाली फोगाट राखी को चुप कराती हैं। फिर राखी बोलती हैं कि वह चाहती हैं कि अभिनव उन्हें गले लगाएं, किस करें। उन्हें कॉफी पिलाने ले जाएं, मूवी दिखाएं। राखी ने फिर कहा कि वह चाहती हैं कि अभिनव स्पर्म डोनर बनें। उन्होंने अपने एग भी फ्रीज किए हुए हैं। इस बारे में वह रुबीना और उनकी फैमिली से बात करेंगी।