पत्नी ने भाईयों संग मिलकर पति की पीटाई कर फोड़ा सर,रिपोर्ट दर्ज
आलमबाग। कृष्णा नगर कोतवाली क्षेत्र के झुग्गी झोपडी में रहने वाली एक पत्नी ने कहासुनी पर अपने भाईयों संग मिलकर पति की पीटाई करने के साथ लोहे की राड मार उसका सर फोड़ दिया और उपचार कराने के बाद छोड़ दिया। वहीं पीड़ित ने पत्नी सहित सालों के खिलाफ नामजद शिकायत कर मुकदमा दर्ज कराया है। कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी पीके सिंह ने बताया कि मूल रूप से ग्राम मरदनखेड़ा जनपद उन्नाव का रहने वाला रमेश पुत्र रामनरेश के अनुसार वह थाना क्षेत्र स्थित बरिगवां बाराबिरवा में झुग्गी झोपडी में रहकर मजदूरी का काम करता है । आरोप है कि बीते 29 दिसम्बर की रात्रि करीब 10 बजे उसकी पत्नी दिलबहार व साले मनोज कुमार धर्मेन्द्र व दिलीप पुत्रगण स्व छोटेलाल व राजेश पुत्र अजात निवासी वर्तमान पता बरिगवां बाराबिरवा थाना कृष्णानगर ने कहासुनी पर एक राय होकर उसकी पीटाई करने के साथ जान से मारने की नियत से लोहे की राड एवं लाठी डण्डा लेकर उसके सिर पर वार कर सर फोड़ दिया घायल अवस्था में उसका उपचार कराने के बाद उसे छोड़ दिया। जिसके चलते उसने स्थानीय कृष्णा नगर कोतवाली में पत्नी समेत अपने सालो के खिलाफ नामजद शिकायत की है। पुलिस के अनुसार पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।