articleUttar Pradesh

फरियादियों की समस्याओं का किया जाए गुणवत्तापूर्ण व त्वरित निस्तारण : सत्येंद्र कुमार डीएम की अध्यक्षता में आयोजित हुआ संपूर्ण समाधान दिवस

बाराबंकी, 04 जनवरी 2025, शनिवार को तहसील सिरौलीगौसपुर के पारिजात सभागार में जिलाधिकारी बाराबंकी, श्री सत्येंद्र कुमार की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र लेकर आने वाले फरियादियों की विभिन्न समस्याओं को जिलाधिकारी, श्री सत्येंद्र कुमार ने सुना और सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि त्रुटिपूर्ण विद्युत बिलों को बिजली विभाग के अधिकारी अविलंब दुरुस्त कराये। जल निकासी के लिये नाली व भूमि सम्बन्धी विवादों का निस्तारण यथाशीघ्र कराया जाए। इसके अलावा अन्य सभी जनसमस्याओं को समयान्तर्गत व गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारित किया जाए। जिलाधिकारी ने जनसमस्याओं की सुनवाई के दौरान सम्बंधित अधिकारियों से यह भी कहा कि जन शिकायतों के निस्तारण में शिकायतकर्ताओं को संतुष्टि भी मिलनी चाहिए। जिलाधिकारी ने कहा कि जनसमस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जाना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान कुल 62 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत हुए। राजस्व विभाग से संबंधित कुल 21 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत हुए, पुलिस विभाग से संबंधित 05 प्रार्थना पत्र, विकास विभाग से संबंधित 19 प्रार्थना पत्र, पूर्ति विभाग से 08 प्रार्थना पत्र, विद्युत विभाग से 06 प्रार्थना पत्र,
एलडीएम विभाग से 01प्रार्थना पत्र,
पशु चिकित्सा विभाग से 01 प्रार्थना पत्र, नगर विभाग से 01 प्रार्थना पत्र हुए। जिसमें से राजस्व विभाग के 03 और पूर्ति विभाग से 04 शिकायती प्रार्थना पत्रों का निस्तारण मौके पर किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस में फरियाद लेकर आने वाले फरियादियों की समस्याओं को सुनने के साथ ही साथ उन्हें शीतलहर से बचाव के लिये जिलाधिकारी श्री सत्येंद्र कुमार के निर्देश पर तहसील प्रशासन द्वारा कंबल वितरित किया गया। तहसील क्षेत्र के अंतर्गत दरिगापुर निवासी सुंदारा, कोटवाधाम निवासी पार्वती व बरोलिया निवासी कमला देवी, रसूलपुर की सिताबा, दशरथी व रामराज आदि ने कंबल पाकर प्रसन्नता जाहिर करते हुए ढेरों आशीर्वाद दिया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री दिनेश कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी सिरौलीगौसपुर, श्रीमती प्रीति सिंह, तहसीलदार नरसिंह नारायण वर्मा, डीडीओ भूषण कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पांडे, जिला पूर्ति अधिकारी राकेश त्रिपाठी, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रीमती सुषमा वर्मा, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ राजीव सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी, राजस्व निरीक्षक भूपेंद्र द्विवेदी सहित सभी संबंधित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker