सिद्धार्थनगर से महाराष्ट्र के वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी, एसटीएफ और महाराष्ट्र पुलिस का साझा ऑपरेशन
सिद्धार्थनगर।
उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने महाराष्ट्र पुलिस के साथ मिलकर एक बड़े ऑपरेशन को अंजाम देते हुए पाक्सो एक्ट और अन्य गंभीर धाराओं में वांछित आरोपी को सिद्धार्थनगर जिले से गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई महाराष्ट्र के थाणे शहर के मानपाड़ा डोंबिवली थाना क्षेत्र में पंजीकृत एक गंभीर अपराध मामले में हुई।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान संदीप कुमार (पुत्र बालजी) के रूप में हुई है, जो सिद्धार्थनगर के कपिलवस्तु थाना क्षेत्र के मरवटिया कुर्मी गांव का निवासी है। आरोपी को 4 जनवरी 2025 की शाम 7:35 बजे गिरफ्तार किया गया।
मामला महाराष्ट्र में पंजीकृत मु.अ.सं. 1349/2024 का है, जिसमें आरोपी के खिलाफ 64(2)(आई), 64(2)(एम), 123, 79, 351(2) बीएनएस और 4/6/12 पाक्सो एक्ट-2012 की धाराएं लगाई गई थीं। महाराष्ट्र पुलिस ने एसटीएफ, उत्तर प्रदेश से सहयोग मांगा था, जिसके बाद गोरखपुर एसटीएफ टीम ने निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह के नेतृत्व में अभिसूचना एकत्रित की।
गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ और महाराष्ट्र पुलिस की संयुक्त टीम ने कपिलवस्तु थाना क्षेत्र के मरवटिया कुर्मी गांव में दबिश दी। आरोपी संदीप कुमार को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। इस कार्रवाई में एसटीएफ के निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह, चंद्रभूषण सिंह, गुंजन कुमार सिंह, और गौरव प्रताप सिंह ने अहम भूमिका निभाई।
गिरफ्तार आरोपी को सिद्धार्थनगर के कपिलवस्तु थाने में दाखिल किया गया, जहां से उसे ट्रांजिट रिमांड पर महाराष्ट्र पुलिस के हवाले किया गया। अब आरोपी से विस्तृत पूछताछ और आगे की जांच मानपाड़ा डोंबिवली थाना, थाणे शहर पुलिस द्वारा की जाएगी।