पूर्णिया (बिहार)।
प्रयागराज के कुंभ मेले को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी आयुष कुमार जायसवाल को पुलिस ने पूर्णिया जिले के भवानीपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। आयुष ने सोशल मीडिया पर ‘नासिर पठान’ नाम की फर्जी आईडी से धमकी दी थी, जिससे प्रशासन में हड़कंप मच गया था।
प्रयागराज पुलिस ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर शहीदगंज पंचायत के वार्ड नंबर 4 में छापेमारी कर आयुष को धर दबोचा। भवानीपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि गिरफ्तारी के तुरंत बाद यूपी पुलिस उसे अपने साथ ले गई।
31 दिसंबर को धमकी देने के बाद आयुष नेपाल भाग गया था। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि नेपाल में वह किन लोगों से मिला और वहां उसकी गतिविधियां क्या थीं। यह भी जांच हो रही है कि इस साजिश में उसका कोई साथी शामिल था या नहीं।
31 दिसंबर को ‘नासिर पठान’ नाम की फर्जी आईडी से सोशल मीडिया पर प्रयागराज के कुंभ मेले को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। धमकी के बाद पुलिस ने तत्काल जांच शुरू कर आरोपी का लोकेशन ट्रेस किया और उसे गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आयुष कुमार जायसवाल स्थानीय निवासी जय किशोर जायसवाल का पुत्र है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि धमकी के पीछे उसकी मंशा क्या थी। पूर्णिया के पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि यूपी पुलिस आरोपी को प्रयागराज ले जाकर पूछताछ कर रही है। साथ ही, स्थानीय पुलिस भी उसके संपर्कों और नेपाल यात्रा की गहराई से जांच कर रही है।
फर्जी आईडी से धमकी देना इस मामले को और गंभीर बनाता है। यूपी पुलिस ने आयुष के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस की प्राथमिकता यह पता लगाना है कि धमकी देने में आयुष अकेला था या यह किसी बड़े साजिश का हिस्सा है।