articleBiharChhattisgarhCricketCrimeGlobelInternationalNationalPunjabUttar PradeshUttarakhand
हरिद्वार में हॉकी प्लेयर नाबालिग बिटिया के साथ कोच द्वारा बलात्कार करने की घटना
उत्तरांचल
हरिद्वार में हॉकी प्लेयर नाबालिग बिटिया के साथ कोच द्वारा बलात्कार करने की घटना झकझोरने वाली है। 28 जनवरी से उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेल होने है, उसके लिए हरिद्वार में हॉकी का शिविर लगा था। वहीं पर ये दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई। समाज में अविश्वास की खाई चौड़ी होती जा रही है। जिन शिविरों में लड़कियां है वहाँ महिला कोच की तैनाती के साथ ही अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत है। पुलिस ने बलात्कार के साथ ही पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा कर कोच को जेल भेज दिया है।
खेल मंत्री रेखा आर्य आज पीड़िता से मिली। मंत्री ने SAI को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है।