लखनऊ आरटीओ में डीएम का ‘एक्शन मोड’, दलालों में मचा हड़कंप
लखनऊ के आरटीओ कार्यालय में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार अचानक छापेमारी के लिए पहुंचे। लंबे समय से यहां दलालों की सक्रियता की शिकायतें मिल रही थीं, और डीएम ने इसे गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई का फैसला किया।
जिलाधिकारी के कार्यालय में कदम रखते ही दलालों के बीच भगदड़ मच गई। जो दलाल रोज़ाना यहां अपनी धाक जमाए बैठे रहते थे, वे डीएम को देखकर ऐसे भागे जैसे किसी फिल्म का रोमांचक सीन चल रहा हो। मौके पर ज्वॉइंट पुलिस कमिश्नर अमित वर्मा भी मौजूद थे, जिन्होंने हालात पर नज़र रखी और डीएम को सहयोग दिया।
डीएम गंगवार ने आरटीओ अधिकारियों को साफ निर्देश दिए कि दलालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि अनधिकृत व्यक्तियों का कार्यालय में प्रवेश पूरी तरह से वर्जित हो।
यह कदम जहां जनता के बीच डीएम की सख्ती का संदेश दे रहा है, वहीं उन दलालों के लिए चेतावनी भी है, जो कार्यालय के अंदर ‘आधिकारिक’ तरीके से अनधिकृत कामों को अंजाम देते थे। अब देखने वाली बात होगी कि यह सख्ती कितने दिन तक कायम रहती है और आरटीओ कार्यालय में पारदर्शिता की यह लहर कितनी दूर तक जाती है।