महाकुंभ से पहले ठगी करने वाले सक्रिय
होटल डील के नाम पर कर रहे फर्जीवाड़ा
यूपी पुलिस ने शॉर्ट फिल्म बना कर किया जागरूक, जानें क्या है बुकिंग का सही तरीका
📌उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी, 2025 से महाकुंभ शुरू हो रहा है।
इस महाकुंभ में देश-विदेश से श्रद्धालु आने वाले हैं।
इस महाकुंभ से पहले ही कई जालसाज भी ठगी की जुगत में हैं।
वह फर्जी वेबसाइट और एड के माध्यम से महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को होटल या अन्य सुविधाओं के लिए ठगने की जुगत लगा रहे हैं।
ठगी का ऐसा ही एक मामला हाल ही में सामने आ भी चुका है। अब उत्तर प्रदेश पुलिस ने इन ठगों से निपटने और जनता को जागरुक करने के लिए प्रयास चालू कर दिए हैं।
📌यूपी पुलिस ने महाकुंभ के दौरान लोगों से होटल के नाम पर ठगी ना हो, यह पक्का करने के लिए डिजिटल तरीके अपनाए हैं। यूपी पुलिस ने महाकुंभ से कुछ ही दिन पहले एक छोटी फिल्म बनाई है। इसमें बताया गया है कि कैसे महाकुंभ के लिए होटल बुक करना है और कैसे जालसाजों से बचना है। इस शॉर्ट फिल्म में एक्टर संजय मिश्रा भी हैं। इस शॉर्ट फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे होटल बुक करने के नाम पर एक परिवार ठगी का शिकार होता है।