लखनऊ में डीएम के आदेश की उड़ी धज्जियां:
पहले ही दिन फेल हुआ 'नो हेलमेट, नो फ्यूल' अभियान; कागजों तक सीमित रहा आदेश।
लखनऊ में सड़क सुरक्षा नियमों के पालन को लेकर जिलाधिकारी द्वारा जारी सख्त निर्देशो के बाद भी अभियान फेल होता नजर आया।
शहर के कई पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट वाहन चालकों को पेट्रोल दिया गया।
यह डीएम के आदेश और मुख्यमंत्री की सख्त हिदायतो की खुली अवहेलना है।
NEWS टीम ने बुधवार को लखनऊ के विभिन्न पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट पेट्रोल लेने की तस्वीरें कैद की।
पेट्रोल पंपो पर दिखी लापरवाही:
हजरतगंज,सरोजनी नगर, मोहनलालगंज, बंथरा,माल, ट्रांसपोर्ट नगर, और मलिहाबाद जैसे क्षेत्रो के पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट पेट्रोल देने की घटनाएं सामने आई।
यहां तक की डीएम आवास के पास तुलसी सिनेमा के सामने स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप पर भी बिना हेलमेट के पेट्रोल दिया गया।
या घटना अधिकारियों की निगरानी और आदेशों के क्रियान्वयन पर सवाल खड़ा करती है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में 1 जनवरी 2025 को हुई बैठक में सड़क सुरक्षा नियमों को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए गए थे।