अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, एक तस्कर गिरफ्तार
आगरा: उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हासिल की है। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से 9.788 किलोग्राम अवैध चरस बरामद की गई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 50 लाख रुपये आंकी गई है।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान कन्हैया गोस्वामी के रूप में हुई है, जो बिहार के सारण जिले के खजुरी गांव का रहने वाला है और वर्तमान में नेपाल के वीरगंज में रहता था। उसके पास से चरस के अलावा एक मोबाइल फोन, आधार कार्ड की फोटोकॉपी और 890 रुपये नकद बरामद हुए हैं।
एसटीएफ को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि भारत-नेपाल सीमा से लगे इलाकों में मादक पदार्थों की तस्करी हो रही है। सूचना के आधार पर, एसटीएफ की कई टीमों ने निगरानी शुरू की। इसी क्रम में एसटीएफ फील्ड इकाई कानपुर के उपनिरीक्षक विनोद यादव और मुंशी धीरेन्द्र सिंह ने जानकारी एकत्र की कि एक संदिग्ध व्यक्ति नेपाल से चरस लेकर आगरा आने वाला है।
10 जनवरी 2025 को एसटीएफ ने आगरा के सदर थाना क्षेत्र में सीओडी ग्राउंड से कन्हैया गोस्वामी को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह नेपाल में मछली बेचने का काम करता था। दो साल पहले उसकी मुलाकात रमेश पारिया नाम के व्यक्ति से हुई, जिसने उसे तस्करी के काम में शामिल किया।
कन्हैया ने खुलासा किया कि नेपाल निवासी संतोष पटेल ने उसे यह चरस दी थी, जिसे आगरा में एक अज्ञात व्यक्ति को सौंपना था। इसके बदले उसे 20,000 रुपये मिलने वाले थे। संतोष पटेल पिछले कई वर्षों से उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में चरस की आपूर्ति करता रहा है। पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों और उनके संपर्कों का पता लगाने में जुट गई है।