50,000 रुपये के इनामी अपराधी सालिग उर्फ रेहान नागपुर से गिरफ्तार
प्रतापगढ़ पुलिस और उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने 50,000 रुपये के इनामी अपराधी सालिग उर्फ रेहान ईरानी को नागपुर, महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। सालिग पर प्रतापगढ़ के कोतवाली थाने में दर्ज मामले में हत्या और लूट का आरोप है। गिरफ्तारी के वक्त उसके पास से 14 सोने की चेन, 10,000 रुपये नकद, दो मोबाइल फोन और दो ट्रॉली बैग बरामद किए गए।
सालिग उर्फ रेहान ईरानी, भोपाल के निशातपुरा थाना क्षेत्र में स्थित ईरानी डेरा का रहने वाला है। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि वह एक संगठित गिरोह का सदस्य है, जो विभिन्न राज्यों में घूम-घूमकर लूट और चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है। इस गिरोह ने 2014 में भोपाल में एक दर्जन से अधिक लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया था।
2024 में, सालिग और उसके साथियों ने लखनऊ के मतेश्वरी गोल्ड ज्वेलर्स के सेल्समैन शिवशंकर शुक्ला को निशाना बनाया। वे पुलिसकर्मी बनकर उनके बैग की तलाशी लेने लगे और उसमें रखे 237 ग्राम सोने के आभूषण लूट लिए। इस घटना के बाद प्रतापगढ़ पुलिस ने सालिग समेत सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
एसटीएफ को सूचना मिली थी कि सालिग हैदराबाद से इराक भागने की फिराक में है। इस पर एसटीएफ की टीम ने नागपुर के कोडारी नगर में घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। एसटीएफ के निरीक्षक प्रमोद कुमार वर्मा और उनकी टीम ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया।
सालिग ने पूछताछ में अपने साथियों के नाम भी बताए, जो लूट और चोरी में उसके सहयोगी थे। इनमें सहादत हुसैन ईरानी, गुलाम उर्फ काकड़ी, और अब्बासी शामिल हैं। ये सभी मध्य प्रदेश के निशातपुरा इलाके के रहने वाले हैं।
सालिग की गिरफ्तारी के बाद उसे प्रतापगढ़ पुलिस को सौंप दिया गया है। पुलिस अब गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश में जुट गई है।