ANTF और खागा पुलिस को मिली बड़ी सफलता।
संयुक्त ऑपरेशन में 3 करोड़ 70 लाख रुपए का पकड़ा गया गांजा ।
CO खागा ब्रज मोहन राय के नेतृत्व में टीम को मिली बड़ी कामयाबी ।
रक्षपाल सिंह और सोनू को पुलिस ने किया गिरफ्तार ।
ANTF को मिले थे गांजा तस्करों के इनपुट।
ट्रक से एक राज्य से दूसरे राज्य में गांजे को करते थे सप्लाई।
दोनों तस्करों को गांजा सप्लाई करने का एक बार का मिलता था 50 हज़ार रुपए ।
ड्राइवर रक्षपाल और खलासी सोनू को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
खागा पुलिस पकड़े गए दोनों अभियुक्तों से कर रही है पूछताछ ।