articlePoliticsReligionUttar PradeshUttarakhand
महाकुंभ के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में योगी कैबिनेट की बैठक अगले हफ्ते प्रयागराज में होगी!!
इस बैठक में पूरी यूपी सरकार शामिल होगी सीएम योगी मेला क्षेत्र में बैठक करेंगे!!
जो 20 या 21 जनवरी को आयोजित होने की संभावना है!!
प्रशासन ने संभावित तारीखों के हिसाब से तैयारियां शुरू कर दी हैं!!
बैठक में प्रयागराज समेत अन्य हिस्सों से जुड़े महत्वपूर्ण फैसले लिए जाएंगे!!