आज तेज रफ्तार कार असुरन चौराहे पर गोलंबर से टकरा गई, कार में सवार एक व्यक्ति की हुई मौत चार लोग हुए घायल।
देवरिया, गोरखपुर
आज तेज रफ्तार कार असुरन चौराहे पर गोलंबर से टकरा गई, कार में सवार एक व्यक्ति की हुई मौत चार लोग हुए घायल।
मृतक की पहचान आमिर लारी (35 वर्ष), पुत्र स्वर्गीय आरिफ लारी, निवासी बॉम्बे ग्लास हाउस, मोतीलाल रोड, थाना कोतवाली देवरिया हुई हैं
तो वही घायलो में
01- जीत शाही (34 वर्ष), पुत्र इंद्रजीत शाही, निवासी भटवलिया चौराहा, थाना कोतवाली, देवरिया।
02- सिद्धार्थ शर्मा (30 वर्ष), पुत्र वीरेंद्र शर्मा, निवासी मोहन रोड, थाना कोतवाली, देवरिया।
03- पार्थ शुक्ला (34 वर्ष), पुत्र रवि शुक्ला, निवासी सिविल लाइन, थाना कोतवाली, देवरिया।
04 एक अज्ञात महिला (उम्र करीब 28 वर्ष), जिसकी पहचान की जा रही है।
आप को बता दे की स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। थाना शाहपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को बीआरडी मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने आमिर लारी को मृत घोषित कर दिया।
वही पार्थ शुक्ला और महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में रखा गया है। जीत शाही और सिद्धार्थ शर्मा की स्थिति स्थिर बताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि हादसे का मुख्य कारण घना कोह