articleDelhiEntertainmentGlobelInternationalNationalPolitics
पाकिस्तान में ‘महाकुंभ का क्रेज़ !’
गूगल पर जमकर सर्च कर रहे हैं पाकिस्तानी।
महाकुंभ की देश ही नहीं बल्कि दुनिया में भी जमकर चर्चा है।
लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि इसके बारे में सबसे ज्यादा मुस्लिम देश सर्च कर रहे हैं।
पाकिस्तान समेत कई दूसरे देशों में इसके बारे में पढ़ा जा रहा है।
World Wide Data की मानें तो इस लिस्ट में पहले नंबर पर पाकिस्तान, फिर बांग्लादेश, कतर, यूएई और बहरीन के लोग शामिल हैं जो कि Mahakumbh के बारे में जानने के लिए काफी उत्सुक हैं।