articleDelhidelhi ncr newsPolitics
नई दिल्ली दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 भाजपा ने घोषित किए प्रत्याशी, मैदान में उतरी पूरी ताकत
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की केंद्रीय चुनाव समिति ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है।
इस सूची में पार्टी ने नए चेहरों और अनुभवी नेताओं का संतुलन बनाए रखा है,
जिससे साफ है कि भाजपा इस चुनाव को लेकर पूरी तरह तैयार है,
पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने बताया कि हर सीट पर प्रत्याशियों का चयन कई मापदंडों को ध्यान में रखकर किया गया है,
इसके पीछे पार्टी की रणनीति दिल्ली की जनता को बेहतर नेतृत्व और विकास के वादों पर विश्वास दिलाने की है,
भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व का मानना है कि यह चुनाव दिल्ली की राजनीतिक दिशा बदलने में अहम साबित होगा।