articleCrimeNationalUttar Pradesh
लखनऊ । पारा थाना क्षेत्र बना लुटेरों के लिए सेफ जोन
एक ओर जहा आयदिन चोर पारा पुलिस को ठेगा दिखाकर चोरी कर गायब हो जा रहे है
वही दूसरी ओर बीती शाम को ही क्षेत्र मे हुई दो दो छिनैतियो से दहशत का माहौल बन गया
रात्रि मे बुद्धेश्वर चौराहे पर खुलने वाली दुकानों पर खड़े रहते है अराजक तत्व
जिससे क्षेत्र मे बढ़ रही चोरियां और छिनैती
पूरी रात खुलती है दुकानें । नही है उन्हें किसी का डर
अभी बुद्धेश्वर चौराहे पर ज्वैलर्स की दुकान मे हुई चोरी को 24 घंटे भी नही बीते कि क्षेत्र मे दो छिनैतियो का मामला सामने आया है
छिनैतियो का शिकार लड़की व महिला ने बताया कि शाम 8 बजे के आसपास ही बाइक सवार ले उडे हमारा सामान ।
शाम 7 बजे हुई दो छिनैतिया
महिलाओं का आटो से कही आना जाना हुआ मुस्किल
बदमाश चलती आटो से सामान छीनकर बाईक से हुवे फरार
लड़की ने अपने पिता को बुलाकर मिलाया 112 नंबर
क्षेत्रीय महिलाओं मे डर का माहौल