articleCrimeNationalUttar PradeshUttarakhand
मलिहाबाद के ईसापुर में हुई मां बेटी की हत्या का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
डबल मर्डर का खुलासा
मलिहाबाद के ईसापुर में हुई मां बेटी की हत्या का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
ईसापुर के ही रहने वाले रिश्ते में भतीजे विकास ने की थी गीता और उसकी मासूम बेटी की हत्या
प्रेम प्रसंग के चलते की गई मां बेटी की हत्या
पैसा जेवर गिफ्ट में देने के बावजूद 15 दिन से बात करना कर दिया था बंद
हत्यारोपी गुरुवार रात घर के पीछे बिजली के खंभे से चढ़कर घर में घुसा
किचन में रखे बर्तन की आवाज से जब गीता ने दरवाजा खोला तो कमरे में अंदर जाकर गीता से बात नहीं करने की वजह पूछी
माफी मांगी। रोया, उसके बाद भी गीता ने भला बुरा कहा तो पास में रखे डंडे और किचन के चाकू से मौत के घाट उतार दिया
पुलिस ने मुख्य आरोपी के पास से हत्या में प्रयुक्त डंडा और चाकू भी बरामद किया
मलिहाबाद में गुरुवार को हुई थी 24 साल की गीता और उसकी मासूम बेटी की बेरहमी से गला काटकर हत्या।