मोटर पार्ट्स चोरी की घटना का पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा कर दिया।
बाराबंकी
कोतवाली क्षेत्र देवा में आठ जनवरी को वेयर हाउस में हुई करीब 22 लाख रुपये के मोटर पार्ट्स चोरी की घटना का पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा कर दिया। लखनऊ व बाराबंकी के दो व्यापारियों समेत नौ लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस ने माल बरामद कर लिया है।
शुक्रवार को पुलिस लाइन में एसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि चोर चार जनवरी की रात दो बार में देवा क्षेत्र के माती स्थित वेयर हाउस ओम लॉजिस्टिक्स लिमिटेड की टिन की दीवार के नट-बोल्ट खोलकर अंदर घुसे और एक वाहन में माल लादकर चले गए।
सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग व मैनुअल इंटेलीजेंस की मदद से पुलिस ने चोरों की पहचान देवा क्षेत्र के धौरमऊ गोरखपुरी बंगला निवासी कृष्ण मोहन, आगरा जिले के बल्केश्वर थाना कमलानगर निवासी दीपक अग्रवाल, मतपुरवा थाना फतेहपुर हनुमान रावत, शेषपुर अलीपुर के कुलदीप, रोटी गांव थाना जहांगीराबाद के सुधीर, गौरिया थाना देवा के ओमकार, शहर के लाजपतनगर निवासी गुरुमीत सिंह, ढर्रेपुर मजरे कुरखिला निवासी मनोज व लखनऊ के खुर्शीद बाग त्रिपाठीनगर निवासी रनमीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया।
इनके पास से 85 कार्टन में भरे मोटर पार्ट्स, एक बोलेरो व स्प्रेसो कार के साथ 5,990 रुपये बरामद हुए। कृष्ण मोहन व हनुमान का परिचय दीपक अग्रवाल से हुआ जो दुकानों पर गाड़ियों के पार्ट्स बेचने का काम करता था।