articleUttar Pradesh
जिला अधिवक्ता संघ का चुनाव हुआ संपन्न कमलाकांत दीक्षित अध्यक्ष और राजीव पांडेय महामंत्री घोषित _________
लखीमपुर खीरी से आशीष गुप्ता सहारा इंडिया न्यूज
लखीमपुर खीरी
जनपद खीरी जिले में जिला अधिवक्ता संघ चुनाव और मतगणना बड़ी शांति पूर्ण ढंग से कुल 35 राउंड में संपन्न हुई।
संपूर्ण राउंड होने के बाद फाइनल रिजल्ट घोषित किया गया। जिसमें कमलाकांत दीक्षित 970 वोट पाकर 229 वोटो से बार संघ के अध्यक्ष चुने गए। और राजीव पांडेय 978 वोट पाकर 278 वोट पाकर बार संघ के महामंत्री बिजई हुए।