बीमार बहन को ससुराल से लेने जा रहे भाई की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत
हेलमेट लगाया होता तो बच सकती थी जान, सिर्फ़ सिर पर लगी थी चोट
पीजीआई थाना क्षेत्र के नरपतगंज में मंगलवार सुबह अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से 19 वर्षीय युवक की मौक़े पर ही मौत हो गई। हादसे के वक़्त युवक अपनी बीमार बहन को ससुराल से लेने जा रहा था तभी ट्रैक्टर ने ज़ोरदार टक्कर मार दी। शव का पोस्टमार्टम होने के बाद शाम को उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।
केशन कुमार पत्नी केशाना और बच्चों के साथ सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र के चौधरी खेड़ा में रहते हैं। परिजनों ने बताया कि निजी होटल में कार्यरत मृतक सूरज की दीदी नीतू कई दिनों से अस्वस्थ थीं तो वह मायके आना चाहती थी। इसीलिए मंगलवार सुबह आठ बजे वह बहन को लाने उसकी ससुराल मोहनलालगंज के उदवंत खेड़ा बाइक से निकला था। अभी वह नरपतगंज ही पहुंचा था तभी तेज रफ्तार में आ रहे ट्रैक्टर ने उसकी बाइक में ज़ोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही सूरज उछलकर दूर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। इसी बीच मौक़ा पाकर ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर भाग निकला। हालांकि राहगीरों ने तुरंत पुलिस की मदद से उसे नज़दीकी मोहनलालगंज सीएचसी पहुंचाया लेकिन डॉक्टरों ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया।
कास लगाया होता हेलमेट
रोज़ाना देश में सैकड़ों हादसों में हेलमेट न होने की वजह से लोगों की जान चली जाती है। एनजीओ, अस्पताल और सरकार द्वारा तरह तरह से लोगों को हेलमेट लगाने के प्रति जागरूक किया जाता है इसके बावजूद लोग हेलमेट नहीं लगाते हैं। मृतक के पिता केशन ने कहा कि अगर उनके बेटे ने हेलमेट लगाया होता तो उसके सिर पर इतनी गंभीर चोट न लगती।
बार बार भाई को याद कर रही बहन
परिजनों ने बताया कि कई दिनों से उसकी
बहन सूरज को मायके आने के लिए ससुराल बुला रही थी। सोमवार सुबह जैसे ही बहन ने फ़ोन किया तो सूरज तुरंत घर से निकल गया। बहन काफ़ी देर तक भाई का इंतज़ार करती रही लेकिन जब उसकी मायके वालों से बात हुई तो पता चला कि भाई की मौत हो गई। यह सुनते ही वह बेहोश हो गई, जब उसे होश में लाया गया तो वह बार बार भाई को याद कर रही थी। इसके अलावां माता पिता व अन्य परिजनों का भी रो रोकर बुरा हाल है।