articleCrimeDelhidelhi ncr newsNationalReligionUttar PradeshUttarakhand
भा किसान मंच एवं गौ सेवा परिषद के राष्ट्रिय अध्यक्ष ने नाम इंस्टा पर बनाई गई फेक आईडी,
आलमबाग। भारतीय किसान मंच एवं गौ सेवा परिषद के राष्ट्रिय अध्यक्ष का फोटो लगा इंस्टा पर फेक आईडी बना दिया गया जिसकी जानकारी होने पर राष्ट्रिय अध्यक्ष ने मंगलवार शाम आलमबाग थाने पहुँच लिखित शिकायत की है। शिकायत पर पुलिस मामले की जाँच में जुटी है। आलमबाग इंस्पेक्टर कपिल गौतम ने बताया कि भारतीय किसान मंच एवं गौ सेवा परिषद के राष्ट्रिय अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी का आलमबाग में ऑफिस संचालित है। राष्ट्रिय अध्यक्ष के अनुसार किसी जालसाज ने उनकी फोटो का उपयोग कर इंस्टा पर फेक आई डी बना रखा है जिसकी जानकारी उन्हें मंगलवार को हुई। राष्ट्रिय अध्यक्ष की लिखित शिकायत पर उपयोग की जा रही आईडी को साइबर सेल भेजा गया है साइबर सेल की रिपोर्ट आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।