articleCrimeDelhidelhi ncr newsGlobelInternationalNationalPoliticsUttar PradeshUttarakhand
होटल मे सुन्दर युवती चला रही थी देह व्यापार का अड्डा.. छापा लगा तो आपत्तिजनक अवस्था मे मिले युवक- युवतियाँ, एक बुजुर्ग ग्राहक भी मिला
गाजियाबाद
होटल मे सुन्दर युवती चला रही थी देह व्यापार का अड्डा.. छापा लगा तो आपत्तिजनक अवस्था मे मिले युवक- युवतियाँ, एक बुजुर्ग ग्राहक भी मिला
कौशांबी थानाक्षेत्र स्थित आयुष होटल में चल रहे देह व्यापार के धंधे का भांडाफोड़ कर कौशांबी पुलिस ने एक बुजुर्ग समेत नौ लोगों को गिरफ्तार किया है।
होटल में आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है इसके साथ ही एक ऑनलाइन ट्रांजेक्शन एप का स्कैनर और होटल रजिस्टर को भी जब्त किया गया है। वहीं गिरफ्तार हुए नौ लोगों में होटल संचालिक भी शामिल है। वहीं पुलिस ने होटल से देह व्यापार में शामिल मिली
सात महिलाओं को रेस्क्यू कर उन्हें घर भेजा मौक़े से होटल संचालक सागर सिंह नेगी व चकला चला रही निशा के साथ 7 ग्राहक भी शामिल हैं। ग्राहकों मे एक बुजुर्ग की आयु 60 वर्ष से अधिक हैं।