articleCrimeDelhidelhi ncr newsNationalUttar PradeshUttarakhand
पुलिस के सब इंस्पेक्टर लक्ष्मण सिंह को एंटी करप्शन ब्यूरो की फरीदाबाद टीम ने 2 लाख की रिश्वत लेते हुए अरेस्ट किया हैं।
मेरठ
पुलिस के सब इंस्पेक्टर लक्ष्मण सिंह को एंटी करप्शन ब्यूरो की फरीदाबाद टीम ने 2 लाख की रिश्वत लेते हुए अरेस्ट किया हैं।
किडनेपिंग के केस मे वादी पक्ष से यह मांग की गई थी। पीड़ित पक्ष के जावेद ने इसकी शिकायत फरीदाबाद पुलिस के एंटी करप्शन ब्यूरो से की थी। दरोगा ने जैसे ही पैसा पकड़ाटीम ने उसे अरेस्ट कर लिया।
लक्ष्मण सिंह 2017 मे प्रमोशन पाकर SI बने थे। वर्तमान मे पोस्टिंग भावनपुर थाने मे थी।