प्रशासन पर फिर उठी उंगलियां योगी राज के वादे निकलें खोखले
खबर राजधानी लखनऊ के पी जी आई थाना क्षेत्र अंतर्गत सैनिक नगर से है जहां बाइक सवार दो पैदल जा रही दो महिलाओं को लुटेरों ने बनाया अपना निशाना और लूटा मोबाइल फोन ।
पी जी आई पुलिस रात्रि गस्त पर रहती है फिर भी बे खौफ है लुटेरे खुलेआम कर रहे हैं वारदात नहीं डर रहा पुलिस का ।
राजधानी लखनऊ में इस तरहां की घटनाएं आम होती जा रही है
कहीं मनचलों की तो कहीं लूट पाट की घटनाएं देखने और पढ़ने को मिल रही है
कौन है इसका जिम्मेदार शासन,प्रशासन
या फिर वो महिलाएं जो कोचिंग सेंटर से
पढ़ाई कर के या अपनी जाॅब से छुट कर
या वाक करके लौट रही महिलाओं की है
वायरल सीसीटीवी फुटेज पीजीआई थाना इलाके का है, जहां घर लौट रही दो युवतियों को बाइक सवार दरिंदों ने रोका, एक युवती को पकड़कर बदसुलूकी की, शोर मचाने पर मोबाइल लूट कर भाग निकले. सैनिक नगर की गली में हुई वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है!!