articleCrimeDelhidelhi ncr newsInternationalNationalPoliticsUttar PradeshUttarakhand
दाऊद का गुरु सुभाष ठाकुर 5 साल बाद गया जेल
BHU के स्पेशल वार्ड में भर्ती था, मेडिकल टीम ने फिट पाया
~~~~~
अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का गुरु माफिया सुभाष ठाकुर पांच साल बाद फिर जेल गया। सोमवार को उसे बीएचयू अस्पताल से फतेहगढ़ सेंट्रल जेल भेज दिया गया। माफिया वहां आजीवन कारावास की सजा काटेगा।
पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल के गठित 12 डॉक्टरों के पैनल ने सुभाष ठाकुर को फिट पाया। वह खुद के अस्वस्थ होने का दावा करता रहा। जांच टीम को उसे जेल से अस्पताल में लाकर रखने का कोई ठोस आधार नहीं मिला।