articleUttar Pradesh
मितौली तहसील में डीएम और एसएसपी की अध्यक्षता में हो रहे तहसील समाधान दिवस में डीएसओ साहब गेम खेलने में मस्त
लखीमपुर खीरी से आशीष गुप्ता सहारा इंडिया न्यूज
जनपद लखीमपुर खीरी जिले के मितौली तहसील में चल रहे तहसील दिवस में जिम्मेदार अधिकारी मोबाइल में गेम खेलते हुए दिखाई दिए। आप तस्वीर में देख सकते है कि किस तरह से डीएसओ साहब मोबाइल पर गेम में खेलते हुए नजर आ रहे है। जिस तहसील समाधान दिवस में डीएम और एसएसपी की मौजूदगी हो वहां इस तरह के जिम्मेदार अधिकारी तहसील समाधान दिवस में अपने आप में मस्त हो। इससे साफ साबित होता है कि इनको किसी से कोई मतलब नहीं है। जब कि उस समय जहां जिले की डी एम साहिबा स्वयं मौजूद हो। वहां डीएसओ साहब को अपने जिले की डी एम और एस एस पी अधिकारी की बातों पर गौर न करके उन्हें नजर अंदाज कर अपने आप में व्यस्त और मोबाइल में मस्त हो।✍️