
भोपाल, 25 जनवरी (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने स्व़ राजमाता विजयाराजे सिंधिया की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। श्री चैहान ने आज ट्वीट के माध्यम से कहा कि अपने जीवन का हर क्षण लोक कल्याण एवं अंत्योदय की उन्नति के लिए समर्पित कर देने वाली, श्रद्धेय राजमाता विजयाराजे सिंधिया की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि। उन्होंने राजमाता श्रीमती सिंधिया को याद करते हुए कहा कि अच्छाई, सच्चाई और सेवा के मार्ग कठिनाइयां आयेंगी, परंतु अविराम बढ़ते रहोय यह हमने आपसे सीखा है। उन्होंने कहा कि लोक मंगल के लिए निर्भय होकर लड़ने वाली राजमाता के पुनीत विचारों के अनुरूप मध्यप्रदेश का नवनिर्माण निर्बाध गति से सर्वदा होता रहेगा। उन्होंने कहा कि आपके दिखाये मार्ग पर चलते हुए हम सब अंत्योदय के पवित्र ध्येय को प्राप्त कर आपके चरणों में अपनी श्रद्धा के सुमन अर्पित करेंगे। राजमाता को नमन।