जाह्नवी कपूर अपनी फ्रेंड के साथ जंगलों में सैर पर निकलीं, जहां लाल पत्तों से जमीन पर बिछी हैं चादरें

मुंबई, 27 जनवरी (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। जाह्नवी कपूर ने इंस्टाग्राम पर कुछछ तस्वीरें पोस्ट की हैं। इन तस्वीरों में जान्हवी अपनी फ्रेंड के साथ किसी जंगल में सैर सपाटा करती दिख रही हैं। इन तस्वीरों में पूरी जमीन मेपल के लाल पत्तों से भरी नजर आ रही है। जाह्नवी कपूर इन तस्वीरों में किसी ठंडी जगह की सैर पर निकली नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों में ढेर सारे पेड़ के बीच अपनी फ्रेंड के साथ दोड़ती-भागती दिख रही हैं जाह्नवी। पीछे नजर आ रहे पेड़ों के पत्ते झड़ चुके हैं और चारों ओर जमीन पर मेपल के पत्ते गिरे नजर आ रहे हैं। इस वजह से पूरी जमीन लाल नजर आ रही है।
हालांकि, जाह्नवी ने यह नहीं बताया है कि वह कहां घूमने गई हैं। इन दिनों जाह्नवी चंडीगढ़ में अपनी फिल्म ‘गुड लक जेरी’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। बता दें कि पहले इस फिल्म की शूटिंग पटियाला में होनी थी। लेकिन किसान आंदोलन और किसानों का गुस्सा देखते हुए मेकर्स ने पटियाला से लगभग 70 किलोमीटर दूर चंडीगढ़ में शूटिंग करने का फैसला किया। दरअसल पटियाला में शूटिंग वाली जगह (भूपिंद्र रोड) पर किसानों ने आकर फिल्म की शूटिंग को रोक दिया था।
रिपोर्ट की मानें तो इस फिल्म की शूटिंग के लिए मेकर्स ने चंडीगढ़ में कुछ ऐसे जगहों को चुना है, जहां लोगों का आना-जाना कम हो। फिल्म ‘गुड लक जेरी’ का निर्देशन आनंद ए. राय. कर रहे हैं, जिसमें जाह्नवी कपूर और दीपक डोबरियाल नजर आएंगे।